
लखनऊ। डीवीएनए
हाथरस के जिला मजिस्ट्रेट ने एक खबर का खंडन किया है जिसमें यह दावा किया गया था कि हिंदू युवा वाहिनी के नेता अनूप वार्ष्णेय की मसाला फैक्ट्री गधे के गोबर और भूसे से मिलावटी मसाले तैयार कर रही थी।
बुधवार 16 दिसंबर को मीडिया और सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही थी। खबर में दावा किया गया है कि गधे की लीद से बने मसाले को यूपी पुलिस ने हाथरस की एक फैक्ट्री से पकड़ा है।
उत्तर प्रदेश सरकार के फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल डीएम के हवाले से खबर का खंडन किया है।
ट्वीट में लिखा- मीडिया एवं राजनीतिक पार्टी ने हाथरस की मसाला फैक्ट्री में जानवर की लीद मिलाने का दावा किया है।
InfoUPFactCheck: यह दावा गलत है।
@dm_hathras ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फैक्ट्री से नमूने संग्रहित किए हैं तथा मसाले में किसी भी जानवर की लीद की पुष्टि नहीं की गई है।
No comments:
Post a comment