
गोरखपुर (डीवीएनए)। गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी शायर साहित्यकार एवं लेखक मिन्नत गोरखपुरी को भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया भाई के द्वारा संरक्षक सम्मानित संस्कृतिक संध्या के अवसर पर सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस दौरान राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मिन्नत गोरखपुरी जैसे युवो को जब अवसर मिल जाता है तो वह समाज में अपना उचित स्थान बना लेते हैं और उन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं होती।
डॉ रूप कुमार बनर्जी ने कहा कि जिस तरीके से मिन्नत युवाओं को अवसर दे रहे हैं प्रशंसा की जाए वह कम होगी।
सम्मान पाने के बाद मिन्नत गोरखपुरी ने ईश्वर के साथ-साथ अपने माता पिता और सभी मित्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह सिर्फ उनका सम्मान नहीं बल्कि युवा साहित्यकारों और लेखकों का सम्मान है।
No comments:
Post a comment