डीएम का प्रयास, विकास प्राधिकरण का भवन छह करोड़ से होगा तैयार - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

डीएम का प्रयास, विकास प्राधिकरण का भवन छह करोड़ से होगा तैयार

बांदा डीवीएनए। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह का प्रयास रंग लाया और विकास प्राधिकरण को अपना भवन मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया। नये भवन के लिये जमीन का चयन और निर्माण के लिये छह करोड़ रुपया भी शासन से मंजूर हो गई।विकास भवन कादो मंजिला और आलीशान होगा।इसके लिये पंडित दीनदयालपुरम में चार हजार वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की गई है।भवन का नक्शा वन गया है।टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।भवन बनने का समय दो माह निर्धरित है।
जिला विकास प्राधिकरण का कार्यालय अभी रायफल क्लब मैदान स्थित जीर्ण-शीर्ण भवन में संचालित हो रहा है। सीमित भवन में एक्सईएन व सहायक अभियंता के बैठने के लिए जगह तक नहीं है। करीब छह दशक से इसका रंग-रोगन कर काम चलाया जा रहा है। बारिश के समय में दफ्तर के अंदर तक पानी घुस जाता है, जिससे अक्सर जरूरी अभिलेख तक चौपट हो जाते हैं।जिलाधिकारी आनन्द सिंह के निर्देश पर विकास प्राधिकरण ने शासन में भवन बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसकी स्वीकृत मिली पर अटका बजट भी मिल गया।चार माह पहले मिल गई थी। शासन ने इसके लिए करीब छह करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर भेज दिया । विकास प्राधिकरण खुद इसका निर्माण कराएगी। इसके लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक भवन का नक्शा तैयार हुआ है आलीशान भवन का है। इस दो मंजिला भवन में करीब 40 कमरे व हाल बनेंगे। सचिव व एक्सईएन के अलावा सभी जेई, लेखाकार और अन्य कर्मचारियों के पटलों के लिए अलग-अलग कमरे शामिल हैं। इसके अलावा बाहर भव्य पार्किंग स्थल बनेगा।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...