किसानों ने गन्ना समस्याओं को लेकर जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

किसानों ने गन्ना समस्याओं को लेकर जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कासगंज (डीवीएनए)। राष्ट्रीय लोकदल प्रदेशीय आवाह्न पर आज किसान जिला गन्ना अधिकारी जनपद कासगंज पर पहुँचकर मौन धारण व उपवास रखकर जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजब सिंह वर्मा के नेंतृत्व में गन्ना भुगतान एवं गन्ना किसानो की मूल्य वृद्धि सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ को सम्बोधित ओम प्रकाश यादव जिला गन्ना अधिकारी जनपद कासगंज को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सौंपा।
जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से माँग करते हुए कहा कि हम सब रालोद कार्यकर्ता आपका ध्यान गन्ने के बकाया मय ब्याज भुगतान व अभी तक सरकार द्वारा गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा ना करने की और दिलाना चाहते हैं प्रदेश में किसानों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है, आज इतनी भीषण ठंड में भी किसान के पास गर्म कपड़े दवाइयां और बच्चों की फीस जमा करने तक का पैसा भी नहीं है, क्योंकि अभी तक किसानों का गन्ना मिलो पर भारी धनराशि बकाया है, सरकार भी किसानों का मय व्याज वकाया भुगतान कराने के लिए प्रयास नहीं कर रही है जिस कारण किसान आत्महत्या करने के लिए बाध्य हो रहा है इसी प्रकार सरकार द्वारा पिछले 4 साल से गन्ने के रेट में वृद्धि नहीं की गई की गई है जबकि महंगाई दर 12,5ः के हिसाब से हर साल बढ़ रही है खेती की लागत भी काफी बढ़ गई है।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजब सिंह वर्मा ने कहा कि किसान को भुखमरी से बचाने के लिए आप सरकार को अविलंब गन्ने का बकाया मय ब्याज भुगतान कराने व गन्ने के लाभकारी मूल्य की शीघ्र घोषणा करने का निर्देश देने की कृपा करें,अगर समय रहते किसानों की उक्त मांगों को पूरा नहीं किया गया तो रालोद को जनमानस को साथ लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार एवं शासन प्रशासन की होगी।
जिला गन्ना अधिकारी जनपद कासगंज पर ज्ञापन देने वालों में मुख्य जिला महासचिव जयवीर सिंह प्रतिहार, जिला सचिव रामबाबू वर्मा, वरिष्ठ रालोद नेता रशीद अहमद उर्फ चाँद बाबू, विनोद कुमार शर्मा, कासिफ खाॅ, नगर अध्यक्ष कासगंज मास्टर अंजुम रूमानी, ब्लॉक अध्यक्ष कासगंज समसुद्दीन अब्बासी, नीलू गुप्ता, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कासगंज श्रीमती आसमा वारसी, जीनत बेगम ,मोहम्मद हनीफ सैफी , अच्छन बानो,आमिर अब्बासी,ललित मोहन सविता, अनीसा, गुड़िया वेगम,नेमश्री,इरफान सैफी,ताहिरा वेगम, सवीना,नाजमी,रिहाना,तेजराम तेज मेरठी, योगेश कुमार उपाध्याय, डाॅ के एम गजनबी कुर्बानीया, अनुरोध कुमार सक्सेना,शाकिर अब्बासी, आबिद अब्बासी, जफरुद्दीन अब्बासी, अफजल अब्बासी,रहीस सहित सैकड़ो रालोद पदाधिकारी उपस्थित थे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...