
मुरादाबाद। डीवीएनए
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में सेना विजय दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व सैनिक को फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया है।
बुधवार को नगर के राजीव मार्केट में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सेना विजय दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें ध्वजारोहण कर भारतीय वायुसेना से रिटायर्ड पूर्व सैनिक डॉ ब्रजेश कुमार को फूलमाला पहनाकर तथा शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मदउल्ला चौधरी ने कहा कि 16 दिसम्बर 1971 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना पर विजय प्राप्त की थी और बांग्लादेश के जन्म हुआ था। इसी दिन भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीतसिंह अरोड़ा के सामने 93 हज़ार पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बनाया गया था।
उन्होंने कहा कि अबतक के इतिहास में ये सबसे कम दिनों में विजय प्राप्त करने वाला युद्ध रहा है इसमें महज़ 13 दिनों में ही भारतीय सेना ने विजय हासिल की थी। इस दौरान कार्यक्रम में संजीव सिंघल, डॉ मोहम्मद हनीफ,मास्टर सिफ़तें हसन, मोइन कुरैशी, अमीर हुसेन, हाजी मुस्तकीम,डॉ अनीस सेफी, एड रजनीश प्रताप सिंह आदि अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Digital Varta News Agency
No comments:
Post a comment