जिला महिला अस्पताल में ओटी और सोनाग्राफी सेवाएं फिर होगी बहाल - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

जिला महिला अस्पताल में ओटी और सोनाग्राफी सेवाएं फिर होगी बहाल

बांदा (डीवीएनए)। जिला महिला अस्पताल की बंद ओटी (आपरेशन थिएटर) और सोनाग्राफी सेवाएं फिर बहाल होंगी। दो दिवसीय निरीक्षण में आई राज्यस्तरीय क्वालिटी इंश्योरेंस टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान ये सेवाएं चालू करने के निर्देश दिए।
नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के तहत आई टीम ने महिला अस्पताल के ओपीडी, लेबर रूम, आपरेशन थिएटर, एनसीयूआर, पैथालॉजी, फार्मेसी स्टोर आदि का निरीक्षण किया। बेतरतीब रखे उपकरण आदि को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
बंद पड़े आपरेशन थिएटर व सोनोग्राफी को पुन: चालू कराने, महिला अस्पताल का अलग प्रवेश द्वार आदि के निर्देश दिए। टीम ने डीएम आनंद कुमार सिंह, अपर निदेशक डॉ. आरबी गौतम, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा आदि से भी निरीक्षण के दौरान वार्ता की। टीम के सदस्य और राज्य सलाहकार डॉ. कमल मिश्रा ने बताया कि ओटी में रोजाना 4-5 आपरेशन हो सकेंगे। इसके अलावा रोजाना 130 से 150 मरीजों की सोनोग्राफी हो सकेगी। टीम ने महिला अस्पताल के 30 बेडों को बढ़ाकर 50 करने और स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए महानिदेशक से अनुरोध करने का भरोसा दिलाया।
साथ ही महिला अस्पताल को एनक्यूएएस व लक्ष्य सर्टीफिकेट हासिल करने के लिए कमियां दूर करने को कहा। निरीक्षण टीम में मंडलीय सलाहकार डा.राजेश पटेल (झांसी) व मंडलीय सलाहकार (क्वालिटी इंश्योरेंस) डॉ. तरन्नुम सिद्दीकी भी शामिल रहीं। सीएमएस डॉ. ऊषा सिंह, डॉ. सत्येंद्र शुक्ला, क्वालिटी मैनेजर डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. एचएन सिंह, डॉ. संजीव वर्मा भी निरीक्षण में उपस्थित रहे।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...