
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। एक सप्ताह पूर्व एस एफ सी गोदाम पर बैठे युवक पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। घाायल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपियो की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार को जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार चालान कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैजनाथपुर निवासी मनोज कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह पर एक सप्ताह पूर्व 21 दिसम्बर को नगर में शरीफनगर मार्ग स्थित एस एफ सी गोदाम पर बैठे हुए युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया था। मनोज कुमार को लाठी डंडो से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मंगलवार को पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले आरोपी कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदनगर निवासी फरमान पुत्र इकबाल को गिरफ्तार कर चालान दिया है।
No comments:
Post a comment