
सिसवा बाजार-महराजगंज (डीवीएनए)। सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा की आज विदायी हुयी, उ0नि0 राजेश कुमार मिश्रा का स्थानान्तरण थाना सोनौली हो गया है, विदायी के बाद वे सोनौली के लिए रवाना हो गये।
सिसवा पुलिस चौकी का प्रभार प्रशान्त कुमार पाठक को मिला है, प्रशान्त कुमार थाना सोनौली में तैनात थे, वहां से सिसवा पुलिस चौकी पर प्रभारी के रूप में तैनाती हुयी है।
No comments:
Post a comment