किसान आंदोलन में शामिल होने वाले 6 किसानों को 50-50 लाख रुपये - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

किसान आंदोलन में शामिल होने वाले 6 किसानों को 50-50 लाख रुपये

संभल डीवीएनए। किसान आंदोलन में शामिल होने वाले छह किसानों को 50-50 लाख रुपये के निजी मुचलका भरने के नोटिस जारी किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक़ भारतीय किसान यूनियन असली के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, जयवीर सिंह, सतेंद्र, वीर सिंह और रोहदास शामिल हैं। यह नोटिस उपजिलाधिकारी संभल की तरफ से जारी किया गया था।

अब पुलिस ने दावा किया है कि अमाउंट में गलती हो गई थी औऱ इसे कम कर दिया जाएगा। हालांकि किसानों का कहना है कि इस तरह का नोटिस जारी करना ही लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।

उपजिलाधिकारी ने नोटिस में कहा था कि किसानों के आंदोलन से शांतिभंग का खतरा है। इसीलिए 50-50 लाख रुपये के निजी मुचलके के जरिए दो जमानतें भरने के लिए नोटिस जारी हुआ है। किसानों ने कहा कि सरकार आँदोलन का दमन करना चाहती है। उन्होंने मुचलका भरने से इनकार कर दिया।
संवाद वसीम अब्बासी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...