सपा प्रदेश में 25 दिसम्बर को समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम का करेगी आयोजन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

सपा प्रदेश में 25 दिसम्बर को समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम का करेगी आयोजन

लखनऊ। डीवीएनए

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आगामी 25 दिसम्बर 2020 को समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन होगा। गांव के स्तर पर किसानों के बीच पार्टी के नेता घेरा बनाकर चौपाल लगाएंगे।

पार्टी के सांसद, विधायक तथा अन्य प्रमुख नेता स्वयं किसी गांव में जाकर किसान घेरा कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। अब तक चल रही किसान यात्रा का आज अंतिम दिन समापन हो गया है। किसान यात्रा कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।


समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम में पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएंगी। वे जहां किसानों से संवाद करेंगे वहीं उन्हें समाजवादी नीतियों तथा समाजवादी सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी जाएगी।

समाजवादी घेरा कार्यक्रम में पार्टी नेता गांवों में किसानों की चौपाल में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) एवं तथाकथित कृषि सुधार अधिनियम की सच्चाई से भी अवगत करायेंगे कि भाजपा सरकार किसानों को किस कदर बर्बाद करने पर तुली हुई है।


स्मरणीय है, समाजवादी पार्टी किसान और गांव के लिए प्रतिबद्ध रही है। जब देशव्यापी किसान आंदोलन शुरू हुआ तो समाजवादी पार्टी ने उसका पूरी दृढ़ता से समर्थन किया। किसानों के भारत बंद में भी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था। समाजवादी पार्टी किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं कर सकती।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...