गाजीपुर में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीण परेशान - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

गाजीपुर में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीण परेशान

पिछले कुछ दिनों से गाजीपुर के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए की दस्तक से लोग परेशान हैं। ंइस समय खेतों में गेहूं की कटाई चल रही है। इसलिए सभी गांवों में लोग अपने-अपने खेतों में गेहूं की  कटाई में लगे हैं। इसी बीच जिले में तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत है।
पिछले दिनों नोनहरा के एक गांव में तेंदुए ने कई ग्रामीणों को घायल कर दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर उसको घेरकर लाठी-डंडों से उसे मार डाला था। एक सप्ताह बाद फिर से उसी क्षेत्र में तेंदुए की आहत ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस ने घेराबंदी करके किसी तरह से तेंदुए को पकडा और उसे पिजरे में बंद करके ले गए। इसके बाद भी लोगों का कहना है कि हो सकता है कि  और भी तेंदुए इस क्षेत्र में घूम रहे हो। इसकी आशंका जताते हुए ग्रामीण खेतों में अकेले जाने से कतराने लगे हैं। लोग काम करने पांच-सात की संख्या में ही जा रहे हैं। वहीं लोग झाड़ियों के पास जाने से डर रहे हैं।

Post Top Ad

loading...